C.U.E.T. Based Registration Form
B.A. / B.Com / B.Sc - Session 2025-26
बी०ए० / बी०कॉम० / बी०एससी० प्रथम वर्ष (सत्र 2025–26) में प्रवेश हेतु वे छात्र/छात्राएँ जो CUET (Common University Entrance Test) में सम्मिलित हुए हैं, अपने CUET स्कोर के आधार पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश CUET स्कोर के मेरिट सूची आधार पर की जाएगी।
वे छात्र/छात्राएँ जिन्होंने CUET परीक्षा में भाग लिया है, लेकिन त्रुटिवश NON-CUET रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया है, वे कृपया अपने भरे गए फॉर्म में CUET स्कोर भरने एवं अन्य आवश्यक सुधार हेतु Form Correction Portal के माध्यम से सुधार अनुरोध प्रस्तुत करें।